EARN MONEY FROM FACEBOOK
By shyam gawande on may 3,2018
कैसे कमाएं फेसबुक से पैसे? (How to earn money from Facebook?)
फेसबुक के एडवांस यूजर्स फीचर की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक आपको डालॅर में पेमेंट करेगा। इसके लिए फेसबुक आपकी हर एक्टिविटी पर पेमेंट करेगा। हालांकि, इसके लिए फेसबुक पर आपको एक आवेदन करना होगा, जिसे फेसबुक अप्रूव करेगा। उसके बाद आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक की ये योजना अभी टेस्ट की जा रही है अगर ये योजना सफल रहती है तो इसका लाभ सभी यूजर उठा सकेंगे। आपको फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं ये आपके फेसबुक यूज के ऊपर निर्भर है। आप जितना ज्यादा फेसबुक प्रयोग करेंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा।
फेसबुक पर बिजनेस और एडवांस यूजर फीचर संबंधी जानकारी के लिए क्लिक करें।
कैसे करें रजिस्टर
इसके लिए आपको फेसबुक का एडवांस यूजर बनना पड़ेगा। आप जैसे ही फेसबुक के एडवांस यूजर बनेंगे, आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा कि आप फेसबुक के एडवांस यूजर बन चुके हैं। एडवांस यूजर बनने के बाद आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसमें अपने बैंक की जानकारियां, जैसे बैंक अकाउंट नंबर और कई दूसरी जानकारी भरनी होंगी। फॉर्म भरने के बाद आपका अकाउंट 48 घंटों के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा। ये ऑप्शन फिलहाल एडवांस यूजर बनने के लिए टेस्ट होने के बाद से नोटिफिकेशन के जरिए फेसबुक आपको कॉन्टैक्ट करेगा। इसके बाद से आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाएगी।
I believe you have observed some very interesting details , thankyou for the post.:-)(s)
ReplyDeletethankyou for the post:-)(s)
:-)TECHRIKI